शनिवार, 19 जून 2010

इंतज़ार ख़त्म

11 टिप्‍पणियां:

बोधिसत्व ने कहा…

बधाई भाई...जै जै आपकी

Farid Khan ने कहा…

मुबारक हो, मुबारक हो ...... मिठाई और प्रति तैयार रखिये .... आता हूँ |

अजित वडनेरकर ने कहा…

बधाई।
खुशी झलक रही है। दाढ़ी की ओट से।

डॉ. मनोज मिश्र ने कहा…

बहुत बधाई लेकिन ई का हाल बना रखा है........

सोनू ने कहा…

मैं इस किताब को नहीं ख़रीदूँगा। मुझे वो नमूने भी नहीं पढ़ने जो आपने यहाँ डाले हुए हैं। कारण, आपने बताया कि इन अनुवादों में आपने अंग्रेज़ी अनुवाद की भी मदद ली है। यह मुझे स्वीकार्य नहीं है।

मैं आपसे प्यार करता हूँ। अगर आपने फ़ारसी में और काम करना चाहते हैं तो मुझे इंतिज़ार है जब तक आप फ़ारसी में महारत नहीं पा लेते। शिक्षा पाकर तब फ़ारसी के नए लेखकों का अनुवाद कीजिएगा, ऐसी रचनाएँ जिनका अंग्रेज़ी में तर्जुमा नहीं हुआ हो। और अगर आप ऐसा नहीं भी चाहते तो कोई बात नहीं, मैं समझता हूँ कि आप हैं तो यायावर ही, तिसपर साधनों का टोटा भी हो सकता है।

वैसे, जेएनयू के अख़लाक़ अहमद 'आहन' फ़ारसी और पश्तो भाषाओं से सीधे हिंदी में अनुवाद करते हैं।

अभय तिवारी ने कहा…

सभी दोस्तों का बहुत शुक्रिया!

Sanjeet Tripathi ने कहा…

meri bhi badhaiyan kabul karein bhai sahab.....

Smart Indian ने कहा…

हार्दिक बधाई!

गिरिजेश राव, Girijesh Rao ने कहा…

हार्दिक बधाई।

Amrendra Nath Tripathi ने कहा…

बधाई भैया ! ई कौन भेस बनाए हौ , हियाँ जे.एन.यू. मा ई भेस
लोग छोडै लगे हैं और आप ! ....
कितबिया कहाँ से लहियायी भैया ?

शशि सिंह ने कहा…

हमारी भी बधाई स्वीकार हो

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...