बुधवार, 31 अक्टूबर 2007

कॉन्डॉम गीत

यौन शिक्षा को लेकर अभी भी देश में एक सहजता नहीं बन सकी है, पर प्रयास जारी हैं। ऐसा ही एक प्रयास तेलुगु भाषा में नृत्यांजलि अकेडमी, सिकन्दराबाद द्वारा भी किया गया है जिसकी चर्चा विश्व के तीसरे सबसे लोकप्रिय ब्लॉग बोइंग बोइंग तक जा पहुँची है। यू ट्यूब पर उपलब्ध तमाम कॉन्डोम गीतों में से सब से अधिक देखा गया है यह वीडियो - १५४,३४० दफ़े। आप भी देखिये कि किस सहजता और सरलता से संचेतना का प्रसार कर रहा है यह वीडियो-गीत जिसके बोल हैं ना पेरे निरोधु रन्ना..


कुछ बन्धुओं को वीडियो में दिखाये एक रेखाचित्र से आपत्ति हो सकती है, उनसे निवेदन है कि कृपया वे इसे न देखें.. जो देखना चाहें वे यहाँ क्लिक करें!

2 टिप्‍पणियां:

Udan Tashtari ने कहा…

बड़ा सशक्त गीत है एक अति आवश्यक संदेश देता. भाषा की अज्ञानता के बावजूद पूरे समय यह गीत बाँधे रखने में सक्षम है और संदेश भी पूरी तरह प्रसारित कर पाया.

अब तो हिट्स संख्या 185,494 पर पहुँच गई.

आभार यह लिंक हमारे साथ बांटने के लिये.

Basera ने कहा…

बहुत बढ़िया

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...