उसके बाप ने माँ का साथ नहीं निभाया। गाने बहुत गाए, इधर-उधर साथ उड़ते फिरे, और वादे भी बहुत किए मगर जब निभाने की बारी आई तो नदारद। बाप का साया नहीं तो कम से कम माँ की ममता तो मिल जाती। मगर कमबख़्त को वो भी न मिली। किसी दूसरे के घोंसले में रख आई अपने अण्डे को। वो पालने वाले माँ-बाप आवारा संस्कारों के न थे। बहुत सामाजिकता रही है उनमें। जो करते हैं कुल और कुटुम्ब के साथ और उसकी मर्यादाओं में करते हैं। और वो ऐसे भोले और सहज विश्वासी स्वभाव के जीव हैं कि वे जान भी ना सके कि वो जिसके मुँह में रोज़ दाना डाल रहे हैं, वो उनका अपना ख़ून नहीं किसी और का पाप है।
जैसे-जैसे दिन बीतने लगे और पंखों का रंग और गले का सुर बदलने लगा तो खुली असलियत। और जैसे ही उन्हे समझ आया कि जिस अण्डे को उन्होने अपने पेट की गर्मी से सेया और पाल-पोस कर उड़ने लायक़ बना दिया वो तो कोई कौआ नहीं बल्कि कोयल है। बस उसी वक़्त लात मार घोंसले से गिरा दिया।
ये हादसा हर कोयल की ज़िन्दगी में होता है। किसी की ज़िन्दगी में जल्दी, किसी की ज़िन्दगी में देर से। कोई घोंसले से गिर कर भी बाद में कुहकुहाने के लिए बच जाता है किसी की जीवनरेखा ज़रा छोटी होती है। गिरने के बाद, बिना किसी माँ-बाप, भाई-बहन, और दूसरे सामाजिक सम्बन्धों के कोयल अकेले इस बेरहम दुनिया में अपना आबोदाना खोजती है। और जब जान का आसरा हो जाता है तो भीतर की कुदरत बहार आते ही जाग जाती है। और नर कोयल खोजने लगती है मादा कोयल को। हर जगह पुकारती फिरती है। और नर के इसरार का क्या करे, और कब करे, मादा कोयल तौलती है। फिर किसी मौक़े पर दिल के द्वार खोलती है। मगर एक घनचक्कर में फंसे ये पखेरू फिर उसी इतिहास को दोहराते हैं। और अपना एक घोंसला बनाने से मुकर जाते हैं। इस तरह हादसों का सिलसिला चलता रहता है।
मैं अक्सर सोचता था कि क्यों कोयल ही प्रेम के गीत गाती है। और कौवों के प्रेम की हवा किसी को नहीं मिल पाती है। शायद कह सकते हैं कि कोयल का तो शादी में यक़ीन ही नहीं और कौओं के समाज में अरेन्ज्ड मैरिज की परिपाटी है।
8 टिप्पणियां:
समझ नहीं आता कि हम कौआ हैं कि कोयल।
वैसे तो कौआ बहुत बुद्धिमान पक्षी माना जाता है, और होता भी है | आधुनिक जीवविज्ञानी भी ऐसा ही बताते हैं |
कौआ तंत्र में यह भी बताया गया है कि कौआ जिस इलाके में होता है वहां की सभी गुप्त बातों को जानता है और अपनी कर्कश आवाज़ में कभी-कभी कुछ बताने की कोशिश करता है पर कोई समझता नहीं, तांत्रिक उसकी बात समझने के कुछ उपाय करते हैं |
पर मुझे ये नहीं समझ में आता कि ये बुद्धिमान कौआ पक्षी पालन-पोषण के समय उल्लू कैसे बन जाता है |
लेख मन को लुभाने वाला, सुन्दर |
कुदरत कितनी सुन्दर, गूढ़ और अनोखी है | लगता है जैसे हर दिन एक नया आयाम लेकर आता है |
अब तक हमारी समझ थी कि कौआ अपने अंडे कोयल के यहाँ धर आता है...
हाय ये नासमझी....अच्छा हुआ हमने प्रेम विवाह किया. :)
विचारणीय प्रश्न उठाया आपने...
अब कन्फर्म कर लिया कि कोयल ही रखती है कौआ के यहाँ.
रोचक भी और विचारोत्तेजक भी।
दोउ को इक रंग काग सब गनै अपावन.
एक टिप्पणी भेजें