शनिवार, 4 अगस्त 2007

प्रत्यक्षा जी के लिए

कल की पोस्ट पर प्रत्यक्षा जी ने कहा कि ज़रा जूलिया भी सुना दीजिये और एला फिट्ज़ेरल्ड नहीं सुनवायेंगे क्या ?बीटल्स का एक पंडित रविशंकर के असर के बाद सितार वाला गाना भी था । अभी याद नहीं आ रहा । अब इसके पहले भी प्रत्यक्षा जी फ़ीवर गाने का एला फ़िट्ज़ेराल्ड का वर्ज़न सुनाने के लिए कह चुकी हैं.. पर मैं उनकी फ़र्माइश को पूरा नहीं कर पाया.. बहुत ढूँढ़ने पर भी नहीं मिला.. न विडियो और न ही ऑडियो.. अब उन्होने दुबारा याद दिलाया है.. तो आज की यह पोस्ट प्रत्यक्षा जी को समर्पित है..

सबसे पहले बीटल्स का सितार के असर वाला गाना.. समीर भाई का विचार है कि वह नॉरवेजियन वुड है.. ठीक बात है.. इस गाने में पहली बार बीटल्स ने सितार का इस्तेमाल किया.. पर तब बीटल्स रविशंकर को जानते नहीं थे.. इस के बाद हैरीसन की उनसे मुलाकात हुई और शायद बिना गण्डा बँधवाये ही हैरीसन को रविशंकर से सितार की कुछ शिक्षा प्राप्त हुई.. जिसके फलस्वरूप यह गाना बना.. लव यू टु.. जिसे बीटल्स के १९६६ के एलबम रिवाल्वर में जगह मिली.. इस गाने का लिखना, गाना और बजाना सब कुछ जॉर्ज हैरीसन ने ही किया है.. इस गीत में भी बीटल्स की पहचान ..वही पारदर्शी भावनाएं हैं जो सुनने वालों का मन मोह लेती हैं..

Get this widget | Share | Track details


Each day just goes so fast
I turn around - it's past
You don't get time to hang a sign on me

Love me while you can
Before I'm a dead old man

A lifetime is so short
A new one can't be bought
And what you've got means such a lot to me

Make love all day long
Make love singing songs

There's people standing round
Who screw you in the ground
They'll fill you in with all their sins you see

I'll make love to you
If you want me too

अब इसके बाद पहली फ़र्माइश जूलिया.. कहा जाता है कि जॉन लेनन ने यह गीत अपनी माँ के लिए लिखा.. जिनका नाम जूलिया था.. और यह भी कहा जाता है कि यह गाना योको को समर्पित है जिनके जापानी नाम का अर्थ ओशेनचाइल्ड है.. जो भी हो.. गाना सुनिये लेनन के स्वर में.. यह शायद उनका अकेला एकल गीत है.. इसमें किसी और बीटल्स का योगदान नहीं.. ज़रूरत भी नहीं.. अपने भाव में समूचा है..



Get this widget | Share | Track details



जूलिया

Half of what I say is meaningless
But I say it just to reach you, Julia

Julia, Julia, oceanchild, calls me
So I sing a song of love, Julia
Julia, seashell eyes, windy smile, calls me
So I sing a song of love, Julia

Her hair of floating sky is shimmering, glimmering
In the sun

Julia, Julia, morning moon, touch me
So I sing a song of love, Julia

When I cannot sing my heart
I can only speak my mind, Julia

Julia, sleeping sand, silent cloud, touch me
So I sing a song of love, Julia
Hum hum hum hum... calls me
So I sing a song of love for Julia, Julia, Julia

प्रत्यक्षा जी.. एला फ़िट्ज़ेराल्ड का एक गीत स्वीट जॉर्जिया ब्राउन मैंने खोजा है आप के लिए.. १९२५ में केनेथ केसी द्वारा लिखा गया यह गीत एक अश्वेत वेश्या के बारे में हैं.. जिसे बाद में कई लोगों ने गाया और अपनी अपनी तरह से समझा.. कुछ इसे एक अमरीकी राज्य जॉर्जिया से जोड़ते हैं..एक मशहूर बास्केट बॉल टीम का थीम सॉंग भी है यह गीत.. जो पाठक एला से परिचित न हों उन्हे बता दूँ कि एला फ़िट्ज़ेराल्ड जैज़ की दुनिया की बेताज़ मल्लिका थीं.. जिसे आप अमरीकी संगीत की लता मंगेशकर समझ सकते हैं.. हालांकि उनका अंदाज़ लता जी से काफ़ी जुदा है..

इस गाने के तीन वर्ज़न्स यूट्यूब पर उपलब्ध हैं मगर यह सबसे पुराना और सबसे जीवंत है.. स्टॉकहोल्म १९६६ के लाइव कॉन्सर्ट की रेकॉर्डिंग..जिस में एला गीत के बोलों के साथ अपनी तरह की आज़ादी लेती हैं.. जो गीत को और निखार देता है..


Sweet Georgia Brown

No gal made has got a shade on sweet Georgia Brown
Two left feet but oh so neat, has sweet Georgia Brown
They all sigh and wanna die for sweet Georgia Brown
I'll tell you why, you know I don't lie... much

It's been said she knocks 'em dead when she lands in town
Since she came why it's a shame how she coos 'em down
Fellers she can't get are fellers she ain't met
Georgia claimed her, Georgia named her
Sweet Georgia Brown

तस्वीर: रविशंकर और जॉर्ज हैरीसन

6 टिप्‍पणियां:

Pratyaksha ने कहा…

शुक्रिया ,शुक्रिया ।
सितार वाला यही गाना याद कर रही थी । आपने सुनवा दिया और जूलिया भी । बोनस में एला फ़िट्ज़ेराल्द । और क्या चाहिये छुट्टी के दिन की शानदार शुरुआत के लिये । पुराने दिनों मे‍ ये गाने लौटा ले गये । नॊस्तालिया ट्रिप ।
आपकी ढुँढाई की मेहनत हुई , हमारे तो मज़े हो गये ।

Pramendra Pratap Singh ने कहा…

आपने लिखा प्रत्‍यक्षा जी के लिये किन्‍तु टिप्‍पणी हम भी कर रहे है।

बुरा मत मानिऐगा।

अनामदास ने कहा…

आप दोनों का आभार.

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

बहुत बढिय है।

Udan Tashtari ने कहा…

गीत और जानकारी के लिये आभार. लाते रहें इस तरह की प्रस्तुतियाँ. अच्छा लगता है.

बोधिसत्व ने कहा…

मैं इस दुनिया से एक दम अपरिचित था। अभी कुछ -कुछ समझ पा रहा हूँ। प्रत्यक्षा के बहाने हमें भी तो मिल रहा है अलग कुछ।

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...