महर्षि के आश्रम में ज़्यादा दिन नहीं रहे बीटल्स.. जल्दी ही उनका मोहभंग हो गया और वे वापस अपनी दुनिया में लौट गए.. एक बात ऐसी भी सुनी जाती है कि इस मोहभंग के मूल में योगी जी का मिया फ़रो पर कुछ कामुक आक्रमण था.. पर दूसरी तरफ़ यह तथ्य भी है कि मिया और प्रूडेन्स ने अपना कोर्स पूरा किया और प्रूडेन्स ने तो बाद में एड्वान्स कोर्स भी किया..
एक अलग राय यह भी है.. This is one of the most misinterpreted songs by some people. I've heard people that say it's about a guy trying to get sex. Dear Prudence (which can mean caution, i.e. prude) won't you come out to play(disregard your values and have sex.)
जो भी मामला हो गाना कमाल का है.. सरलता और सच्चाई से लबरेज़..
|
गीत के बोल यूँ हैं..
Dear Prudence,
won’t you come out to play.
Dear Prudence,
greet the brand new day.
The sun is up,
the sky is blue.
It’s beautiful
and so are you.
Dear Prudence
won’t you come out to play?
Dear Prudence
open up your eyes.
Dear Prudence
see the sunny skies.
The wind is low
the birds will sing
That you are part of everything.
Dear Prudence
won’t you open up your eyes?
Look around round
Look around round round
Look around.
Dear Prudence
let me see you smile.
Dear Prudence
like a little child.
The clouds will be a daisy chain.
So let me see you smile again.
Dear Prudence
won’t you let me see you smile?
इस गाने का एक विडियो भी है.. जिसमें आप महर्षि के आश्रम में बीटल्स के अलावा शायद मिया और प्रूडेन्स को भी देख सकते हैं.. और महेश योगी का हवाई सफ़र भी.. पर मेरा आग्रह है कि विडियो देखने के पहले गाने का ऑडियो सुन लें.. विडियो में आदमी देखता अधिक है सुनता कम है.. दृश्य से श्रुति की महिमा हमेशा से ज़्यादा रही है.. कुछ तो बात होगी.. बाकी आपकी मर्ज़ी.. मगर देखें ज़रूर.. जॉन लेनन की एक मोहक-मारक मुस्कान भी है इसमें..
7 टिप्पणियां:
वैसे तस्वीर और वीडियो दोनों जगहों पर प्रूडेंस तो हंसती-चहकती ही दिख रही है.. बेचारी, अबला-दुखियारी तो मिया लग रही है?
ज़रा जूलिया भी सुना दीजिये और एला फिट्ज़ेरल्ड नहीं सुनवायेंगे क्या ?
बीटल्स का एक पंडित रविशंकर के असर के बाद सितार वाला गाना भी था । अभी याद नहीं आ रहा ।
बढ़िया है.
अब मोह भंग हुआ कि नहीं, यह तो नहीं मालूम. क्योंकि महर्षि के सिस्टम में यूँ भी आप सिखने के बाद अपनी दुनिया में लौट जाते है और सुबह और शाम २०-२० मिनट मेडिटेशन करते हैं. ख्याल आता है कि बीटल्स ने जाते जाते महर्षि को हवाई जहाज भी भेंट किया था.
-गाना पसंद का है.
आप को सुनाने के लिए मैंने फ़ीवर का एला का वर्ज़न बहुत ढूँढा मगर कहीं नहीं मिला.. जूलिया तो मिल जाएगा..
महर्षि का हैलीकॉपटर तो समीर जी आप ने देख ही लिया होगा.. अब वो पता नहीं किस की भेंट रहा होगा.. ?
अपने पैदाइश के साल यानी 1968 के इस गाने में आज भी कितना कुछ ताजा है। अभय भाई आपकी वजह से अभी मैं ब्लॉग पर सबकुछ सुन पा रहा हूँ।
प्रत्यक्षा जी शायद यह वाला गाना याद करने की कोशिश कर रही है जिसमें बिटल्स ने सितार का इस्तेमाल किया था:
Norwegian Wood : This Bird Has Flown
I once had a girl
Or should I say she once had me
She showed me her room
Isn't it good Norwegian wood? .....
नहीं समीर जी , वो गाना नोर्वेजियन वुड नहीं है ,वैसे ये भी मुझे पसंद है । उस गाने की धुन भारतीय थी ,सितार तो था ही था । खोजती हूँ ।
एक टिप्पणी भेजें