गुरुवार, 25 फ़रवरी 2010

दिल्ली में देखें सरपत

अक्सर दोस्तों की शिकायत रहती है किस तरह से मेरी लघु फ़िल्म 'सरपत' देखना मुमकिन हो.. सत्ताइस फ़रवरी को नई दिल्ली के इन्डिया इन्टरनेशनल सेन्टर में दिन के डेढ़ बजे कोई भी टहलते हुए जा कर सरपत देख सकता है। यह प्रदर्शन मैजिक लैन्टर्न फ़ाउन्डेशन के द्वारा आयोजित फ़िल्म फ़ेस्टिवल 'पर्सिस्टेन्स रेज़िसटेन्स के तहत हो रहा है। देश-दुनिया की चिन्ताओं से दो-चार होती और तमाम फ़िल्में भी इस फ़ेस्टिवल में दिखाईं जा रही है। फ़िल्म प्रेमी ज़रूर जायें और आनन्द लें।

पूरा कार्यक्रम इस पते पर देखें!

2 टिप्‍पणियां:

प्रशंसा, आलोचना, निन्दा.. सभी उद्गारों का स्वागत है..
(सिवाय गालियों के..भेजने पर वापस नहीं की जाएंगी..)