मंगलवार, 14 जुलाई 2009

अ सिविलाइज़्ड एण्ड डीसेन्ट सोसायटी

भारत ने कहा है कि पाकिस्तान शुड एक्ट अगेन्स्ट हाफ़िज़ सईद इफ़ इट इज़ अ सिविलाइज़्ड एण्ड डीसेन्ट सोसायटी। वेल सेड।

विडम्बना यह है कि यह बयान उस दिन आया है जब प्रोफ़ेसर सबरवाल की हत्या के सभी आरोपियों को सबूत के अभाव में अदालत द्वारा बाइज़्ज़त रिहा कर दिया गया। मुक्त हुए मुल्ज़िमों ने मालाएं पहनी, मिठाई चाभी और मुस्कुराहटें बिखेरीं।

क्या आप ने प्रोफ़ेसर सबरवाल की मौत से पहले उनकी पिटाई का वीडियो देखा था। मैंने देखा था.. मज़े की बात है अदालत के पास एक भी गवाह नहीं कोई सबूत नहीं।

अजीब बात है लाहौर हाई कोर्ट में भी यही दलील देकर हाफ़िज़ सईद को आज़ाद छोड़ दिया गया।

10 टिप्‍पणियां:

  1. किम् आश्चर्यम? मज़हब अलग है पर नस्ल तो एक ही है न, एक ही खून दोनों की रगों में दौड़ रहा है. तो एक सा कमीनापन भी एक सा ही रहेगा.

    जवाब देंहटाएं
  2. इसे ट्रैजिक कॉमेडी कहें या कॉमिक ट्रैजेडी, पर जो भी है हमारे सामने है और चुभने वाली बात है। इस छोटी सी मारक टिप्‍पणी के लिए धन्‍यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  3. हमारी सिविलियनता संदेह के घेरे में है।

    जवाब देंहटाएं
  4. क्या किया जा सकता है सिवाय शर्म से सिर झुकाने के

    जवाब देंहटाएं
  5. ओह, अब ये मिठाई खा, माला पहन संसद में जाने की ट्राई कर सकते हैं! :)

    जवाब देंहटाएं
  6. मिठाई चाभते, माला पहने ये लोग छात्र हैं. अब ये कानून की पढ़ाई में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं.

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत थोड़ा अंतर है -अ सिविलाइज़्ड और अनसिविलाइज़्ड में:)

    जवाब देंहटाएं
  8. पाकिस्‍तान का मालूम नहीं, हिन्‍दुस्‍तान कितना सिविलाइज्ड है इसपर तहलका के ताज़ा अंक में (एक और यह (दूसरी स्‍टोरी है..

    जवाब देंहटाएं
  9. अरे अरे भाईसाहब, आप भी कहां....भारत में सब कुछ सिविलिलाइज़्ड और डीसेंट होता है...

    जवाब देंहटाएं

प्रशंसा, आलोचना, निन्दा.. सभी उद्गारों का स्वागत है..
(सिवाय गालियों के..भेजने पर वापस नहीं की जाएंगी..)